मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शराब माफिया का दुस्साहस मंगलवार की रात देखने को मिला। जब शराब की गुप्त सूचना पर पीछा कर रही जिला आसूचना इकाई की टीम से बचने के लिए माफिया के वाहन ने सामने से आरही मुफस्सिल थाना की पुलिस वाहन में सीताकुंड के समीप धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान पुलिस जवानों ने स्कार्पियो वाहन पर सवार 02 शराब माफिया को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान माफिया के वाहन से 19 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ। जबकि माफिया के पास से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शराब माफिया के वाहन में रखा कई कार्टून के शराब की बोतल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई। गिरफ्तार शराब माफिया में झारखंड राज्य अंतर्गत गोड्डा जिला के मुरलीडीह निवासी रवि कुमार और बिहार बांका जिला के अमरपुर कुन्हौनी निव...