छपरा, मई 17 -- छपरा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के अफसरों ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शनिवार को कई एजेंडों पर समन्वय बनाया। भोजपुर -आरा के मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को काफी देर तक बैठक चली जिसमें यूपी, सारण, बक्सर समेत कई अन्य जिले के अफसर मौजूद थे। बैठक में यूपी के सीमा पर अवस्थित सभी प्रकार की शराब दुकानों की बिक्री पर नियंत्रण किये जाने,मासिक बिक्री का प्रतिवेदन गत वर्ष की बिक्री सहित उपलब्ध कराये जाने,सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के भंडारण व निर्माण क्षेत्रों पर सतत कार्रवाई करने,उत्तर प्रदेश से मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची को हस्तगत कराया जाने व उनकी गिरफ्तारी में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने,विगत एक वर्ष में अवै...