हरिद्वार, सितम्बर 13 -- रोडवेज बस स्टैंड पर नेपाली युवक को चाकू मारकर फरार बाबा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। घटना के बाद घायल युवक अभी भी अस्पताल में भर्ती है। मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम तमिलनाडु निवासी बताने वाला भगवा कुर्ता और लुंगी पहने एक बाबा ने शराब देने से इनकार करने पर नेपाल निवासी 39 वर्षीय भीमा पुत्र महावीर पर चाकू से हमला कर दिया था। आरोप है कि बाबा ने पहले रोडवेज बस स्टैंड पर हाथ पर वार किया और फिर रेलवे टिकटघर के पास जाकर पेट में चाकू घोंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...