महाराजगंज, मई 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ओझवलिया में शराब भट्ठी को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि शराब भट्ठी हटाने की मांग को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र सौंपा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी गांव में जांच के लिए नहीं पहुंचा और ना ही कोई कार्रवाई हुई। महेंद्र, सतेंद्र प्रजापति, दीपू मद्धेशिया, संजय गोंड, बृजेश, प्रमानन्द शर्मा, दीपक कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि शराब की भट्ठी खुलने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है। महिलाओं को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शराब के नशे में धुत लोग रास्ते में गाली-गलौज करते हैं और झगड़े की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। इससे गांव का माहौल अशांत हो गया है। ग्रामीणों ने मांग किया कि शराब की भट्ठी को गांव की आबादी से दूर किया जाए। ...