मोतिहारी, नवम्बर 16 -- मोतिहारी, निसं। जिले में शराब तस्करों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। इसके बावजूद चोरी छुपे तस्कर नदी किनारे, बांसवारी व सरेह में शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को एएलटीएफ टीम व पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर चुलाई शराब व अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया है। एएलटीएफ की कार्रवाई में विभिन्न थाना क्षेत्र से 55 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। वहीं एक शराब भट्ठी को पुलिस ने ध्वस्त किया है। जबकि 7 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा। इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह से पुलिस ने 30 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। मामले में अज्ञात तस्करों के व...