महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई कस्बे के शराब भट्टी के पीछे एक नेपाली नागरिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। नेपाल के जिला मगलसेन ग्राम धकरी निवासी विशु थापा 20 वर्षों से कोल्हुई में रहकर रात में पहरेदारी का काम करता था। दुकानों और घरों से थोड़ा थोड़ा पैसा मांग कर गुजर बसर कर रहा था। मंगलवार को पुलिस को भट्ठी के बगल में शव मिलने की सूचना मिली। कस्बे में ही नेपाली व्यक्ति के गांव के बगल के रहने वाले शख्स ने उसकी पहचान की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार भी पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाया। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों को सूचना ...