औरंगाबाद, मई 5 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चरैया नदी के किनारे संचालित अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही 215 लीटर महुआ शराब जब्त की है और करीब 2000 किलो जावा महुआ नष्ट किया है। सब-इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। अज्ञात शराब कारोबारियों और अवैध भट्ठी संचालकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि फरार कारोबारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...