मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र स्थित एक शराब भट्टी पर काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी 45 वर्षीय श्रीराम पुत्र लवर लगभग 15 वर्षों से बढुआ गोदाम स्थित शराब भट्टी में कार्यरत थे। गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद उनके साथी राजाराम ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद श्रीराम को मृत घोषित कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। सरायलखंसी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना म...