हाजीपुर, सितम्बर 7 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के हेतमपुर गांव स्थित एक होटल में शराब बेचने से मना करने पर शराब कारोबारी ने मारपीट की। होटल संचालक के साथ मारपीट, गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शराब कारोबारी होटल में घुसकर एक ग्राहक को शराब दे रहा है। उसके बाद होटल संचालक के द्वारा मना किया गया तो शराब करोबारी ने होटल संचालक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। घटना बीते शुक्रवार की सुबह की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट वैशाली होटल में एक शराब कारोबारी के द्वारा घुसकर ग्राहक को शराब दिया गया। होटल में घुसकर शराब देने पर मना करने पर होटल संचालक के साथ शराब कार...