सीतामढ़ी, मार्च 21 -- सीतामढ़ी। घर के निकट शराब बेचने से मना करने पर शराब धंधेबाज ने महिला के साथ मारपीट किया। मामला बेलसंड थाना क्षेत्र के लोहासी पंचायत के दमामी टोले जयनगर गांव की है। जहां लखिन्द्र मुखिया की पत्नी सोनम देवी ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में सोनम देवी ने अपने पड़ोसी रमेश मुखिया, महेश मुखिया, आशा देवी व तीन अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके घर के निकट आकर शराब बेचते है। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीनने का आरोप महिला ने आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...