मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को अश्लील हरकत और शराब बेचने के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद की शुरुआत एक महिला के अश्लील हरकत का आरोप लगाने से हुई। इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों पक्ष भिड़ गए। इस झड़प में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया। इसके बाद थाने में पहुंच कर इसकी शिकायत की। वहीं, थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...