गोपालगंज, जनवरी 29 -- -घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस जांच में जुटी - घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से हुए फरार गोपालगंज । हमारे संवाददाता शहर के चर्चित खजुरबानी मोहल्ले में बुधवार को शराब बेचने का विरोध करने पर तीन लोगों ने एक परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के खजुरबानी मोहल्ला निवासी चंदन पासी और उनका भाई आकाश पासी अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग खुलेआम शराब बेच रहे हैं। इस पर दोनों भाइयों ने विरोध जताया। जिससे नाराज होकर शराब बेचने वालों में से तीन लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस...