बगहा, जनवरी 14 -- जगदीशपुर। थाना क्षेत्र के महुआवा टोला में शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कठैयाझ्रगहरी रोड को जाम कर दिया,जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच रोड जाम मुक्त करा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।लोगो के निशानदेही पर शराब धंधेबाज गिरफ्तार किए जाऐगें।पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...