बक्सर, मई 27 -- पेज तीन के लिए ---- अर्थदंड वीर कुंवर सिंह सेतु के पास एक लग्जरी गाड़ी से शराब बरामद हुई थी दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी पाया बक्सर, विधि संवाददाता। डेढ़ लीटर से भी कम शराब के साथ पकड़े गए पश्चिम बंगाल के दो लोगों को अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय की अदालत ने पांच-पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई हे। साथ ही एक-एक लाख का अर्थदंड लगाया है। लोक अभियोजक अवधेश कुमार राय ने बताया कि 31 जुलाई 2021 की दोपहर उत्पाद विभाग की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु के पास एक लग्जरी गाड़ी से शराब बरामद की। तलाशी के दौरान गाड़ी से 750 एमएल की विदेश शराब की एक बोतल तथा 650 एमएल के बियर की बोतल मिली। पुलिस ने कार चालक सहित उसमें सवार एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम पिंटू दास पिता स...