सीवान, मार्च 10 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अभुई गांव में शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसआई विजय कुमार के बयान पर दर्ज एफआईआर में छह लोगों को आरोपित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि 7 मार्च को अभुईं गांव में छापेमारी कर प्रेम चौधरी के बांसवारी से प्लास्टिक की थैली में 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई थी। बीरेंद्र चौधरी के खजुरवानी से पांच लीटर के डिब्बा में भरा हुआ शराब मिली थी। देवानंद चौधरी के गेहूं के खेत में पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई थी। सुनैना देवी के सरसों के खेत में छह लीटर देसी शराब बरामद की गई थी। सुगांती देवी के घर के समीप से पांच लीटर देसी शराब बरामद हुई। चौधरी के गेहूं खेत से थैला में पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...