मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहा आरोपित अंशुमन पकड़ा गया है। सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर उसे बेला से दबोचा। रविवार को पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि बीते दिनों सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की थी। इस मामले में उसका नाम सामने आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। जिसे पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...