मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस के लीज से शराब बरामदगी मामले की रिपोर्ट पूर्व मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे को भेज दी है। रिपोर्ट के आकलन के बाद उत्तर रेलवे लीज होल्डर के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस मामले में होल्डर का लीज रद्द करने के साथ सिक्यूरिटी मनी करीब पांच लाख रुपये भी जब्त की जा सकती है। इधर, मुजफ्फरपुर रेल थाना की पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। लीज होल्डर के सत्यापन के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष कोर्ट से वारंट लेगी। उसका लीज रद्द करने के लिए भी पत्र लिखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...