नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Radico khaitan share price: शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 62.26 प्रतिशत बढ़कर 154.93 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने रिकॉर्ड तिमाही बिक्री के कारण उसके मुनाफे में यह उछाल आया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 95.48 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 22.13 प्रतिशत बढ़कर 5,423.83 करोड़ रुपये रहा है। बता दें कि कंपनी रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, मैजिक मोमेंट्स वोदका और '8 पीएम' जैसे ब्रांड का स्वामित्व रखती है।क्या कहा कंपनी ने? रेडिको खेतान ने अपने वित्तीय परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रीम...