बेगुसराय, जनवरी 30 -- बखरी (बेगूसराय), निज संवाददाता। शराब बनाने का विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दी गईं 75 वर्षीया इंद्रमणि देवी उर्फ भूमा देवी की मौत इलाज के दौरान बुधवार की रात सदर अस्पताल में हो गयी। वह घाघरा पंचायत के वार्ड नंबर-14 शिवनगर निवासी स्व. धनिक सदा की पत्नी थीं। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। आरोप है कि घर में देसी शराब बनाकर बेचने से रोकना व आंगन होकर दारू पीकर जाने-आने पर रोक लगाने पर शराब के अवैध धंधे से जुड़े पड़ोसियों के द्वारा पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। मृतका के पुत्र रामबालक सदा ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे वह अपने घर में बच्चों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान ...