जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शहर में पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद अली साबरी की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें एवं पुलिस को हर जगह सहयोग करें। पब्लिक के सहयोग से ही पुलिस सभी काम करने में सफलता प्राप्त करेगी। इसके लिए जनता का सहयोग अनिवार्य है। सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी ने कहा कि शराब बंदी अभियान को सभी जनता मिलकर पूरी तरह से सफल बनाएं। आपके अगल-बगल एवं कहीं पर भी शराब बिक्री एवं पीने वाले के बारे में सूचना मिलती ही पुलिस को बताएं ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करके ही चार चक्का, टू व्हीलर वाहन को चलाएं। साथ ही हेमलेट का हर हाल में प्रयोग करें। पु...