जहानाबाद, जून 14 -- काको थाना में पुलिस-पब्लिक संवाद, जनप्रतिनिधियों ने उठाई जमीनी समस्याएं काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास एवं समन्वय को सुदृढ़ करना रहा। थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संवाद में यातायात डीएसपी नवनीत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में समाजसेवी मुजम्मिल इमाम ने मोहल्ले में सक्रिय शराबियों पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन की बढ़ती घटनाओं से महिलाओं और बच्चों क...