सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- टपरी स्थित शराब फैक्ट्री में करोड़ों की एक्साइज चोरी और अवैध शराब उत्पादन के खुलासे के बाद पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है। देहात कोतवाली में गैंगस्टर की धाराओं में दर्ज मुकदमे के बाद फैक्ट्री के एमडी, यूनिट हेड, बटलिंग इंचार्ज, आबकारी अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से जुड़े कुल 27 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री के भीतर लंबे समय से अतिरिक्त शराब तैयार कर उसे प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। इस गोरखधंधे में फैक्ट्री प्रबंधन, दवा विभाग से जुड़े कर्मचारी, परिवहनकर्ता और बाहर के राज्यों से जुड़े लोग संगठित तरीके से काम कर रहे थे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठ...