पूर्णिया, फरवरी 26 -- कसबा। शराब के नशे में टल्ली एक हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय मजगाामा का है। धराए हेडमास्टर की पहचान सूर्यनंदन सिंह के रूप में हुयी है। बताया रहा है कि लखना पंचायत स्थित उक्त विद्यालय के प्रधान मंगलवार सुबह शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए। शिकायत स्कूल आए बच्चों ने अपने अभिभावकों से कर दी। स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने जब विद्यालय प्रधान से बात करना चाहा तो विद्यालय प्रधान ने अभिभावकों को सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर केस करने की धमकी देने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार एवं कसबा व जलालगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी सहित जलालगढ़ थाना पुलिस विद्...