बागपत, जून 18 -- मलकपुर गांव में शराब पी रहे कुछ युवकों ने उधर से गुजर रहे होटल के एक कुक को मारपीट कर अधमरा कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मलकपुर निवासी गौरव ने बताया कि वह एक होटल पर खाना बनाने का काम करता है। रात के समय वह होटल से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। वह उनके पास लगे नल पर पानी पीने लगा। वह पानी पीकर जैसे ही चलने लगा तो शराब पी रहे युवकों ने उसे पकड़ लिया और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...