प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- कुंडा, संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के हिनांहू गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। सार्थक मिश्रा उसके घर के बगल किराए के कमरे में रहते हैं। 29 मई की रात करीब 8 बजे सार्थक अपने दो तीन साथियों संग उसके दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे। वह घर से निकला तो दरवाजे पर शराब पीने से मना किया। जिससे वह लोग गालियां देते हुए ईंट पत्थर से हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित मनोज की तहरीर पर पुलिस ने सार्थक मिश्रा निवासी जनवामऊ तथा उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...