नोएडा, अप्रैल 14 -- - आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया - एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में केस दर्ज नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सलारपुर खादर में घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने तमंचे से फायर भी किया। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सलारपुर खादर निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे के करीब कुछ अज्ञात लोग उनके घर के दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे थे। सत्येंद्र ने सभी को वहां से भगा दिया। बाहर निकलकर शिकायतकर्ता ने देखा तो पड़ोस का दीपक भाटी तीन अन्य लोगों के साथ पालीथीन में शराब को अवैध तरीके से बेच रहे थे। खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेचने का विरोध करने पर दीपक और उसके साथियों ने ...