बेगुसराय, नवम्बर 12 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की सोनमा पंचायत के वार्ड-10 में शराब पीने से मना करने पर पति द्वारा पत्नी को जलाकर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बखरी पुलिस नशे में धुत पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया। मृतका की पहचान जितेंद्र दास की 22 वर्षीया पत्नी जूली कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले भोला दास के मंझले पुत्र जितेंद्र की शादी बखरी प्रखंड के शकरपुरा गांव में जूली के साथ हुई थी। भोला दास परदेस में रहकर मजदूरी करता है। फिलहाल वह गांव में नहीं हैं। जबकि जितेंद्र गांव में ही रहता था। कभी-कभार मजदूरी करता था। घर में खर्चा का रुपए नहीं देने के बदले वह शराब...