जौनपुर, जून 1 -- जौनपुर, संवाददाता सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ पर शराबियों ने अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन को पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी। पुलिस ने जबरदस्त अभियान चलाया। शहर में भी शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। दो दर्जन लोगों को शराब की दुकान पर खड़े होकर शराब पीने के आरोप में कोतवाली ले आए। इस दौरान शराब की दुकानों पर भगदड़ मची थी। शराब की दुकानों से शराब पीने वालों के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट के तहत मुचलका चलानी भरवा कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने छोड़ा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र भकुरा मोड़ के समीप मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी 30 वर्षीय नीरज बतौर सेल्समैन काम...