देवरिया, दिसम्बर 23 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शराब पीने से मना करने पर एक वर्दीधारी द्वारा दुकानदार की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। उपनगर रामपुर कारखाना के रहने वाले गणेश चौहान की थाने के सामने चाय की दुकान है। उनका आरोप है कि देर रात एक वर्दीधारी उनके दुकान पर पहुंचा और शराब पीने लगा। जब उन्होंने शराब पीने से मना किया तो वर्दीधारी आग बबूला हो गया और दुकानदार की पिटाई करने लगा। आरोप है कि वर्दीधारी ने जमीन पर पटक दिया और सीने पर चढ़कर उसके चेहरे को नाखून से नोच लिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग दुकान के पास आने लगे। इस पर आरोपी पीछे से खरपतवार और सामान को गिराते हुए भाग निकला। दुकानदार ने रामपुर कारखाना पुलिस को तहरीर ...