मुजफ्फर नगर, अप्रैल 29 -- थाना क्षेत्र के तितावी मे बीती रात गांव के ही रचित ,सौरभ, राजन रास्ते मे ट्रोले पर बैठकर शराब पी रहे थे। उसी समय गांव के ही गुलाब ने गांव के रास्ते में बैठकर शराब पी रहे तीनों युवकों को रात के समय घर जाने को कहा और उनको रास्ते में शराब पीने से मना किया तो तीनों युवकों ने गुलाब को पकड़ कर हाथ पैर बांधकर मारना पीटना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार मारपीट में गुलाब जब मरणासन्न अवस्था में हो गया तो गुलाब के मुंह पर कपड़ा बांधकर गांव के ही नाले के पास मरा समझ कर फेंक दिया। सुबह 5.30 बजे किसी ने गुलाब को नाले के पास बेहोशी की हालत में मुंह पर कपड़ा बंधा पड़ा देखकर तितावी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गुलाब को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से परिजनों ने गुलाब की गम्भीर हालात उसे रैफर कर दिया ...