अलीगढ़, सितम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मौलवी चौराहे पर गुरुवार को कार सवारों ने युवक को खींचकर कार में बैठा लिया,फिर शराब पीने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजेन्द्र नगर निवासी कन्हैया ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि गुरुवार की रात वह स्कूटी से नगला मौलवी चौराहे पर गोल गप्पे खाने गया था। आरोप है कि वहां कार सवार दो युवक मिल गए। आरोपियों ने उसे कार में खींचकर बैठा लिया। इसके बाद शराब पीने को कहा। इंकार करने पर सिर पर बंदूक की बट से प्रहार कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पहले भी आरोपी हमला कर चुके हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ...