अमरोहा, नवम्बर 7 -- हसनपुर। नगर की कांशीराम कॉलोनी निवासी सिकंदर पुत्र साजिद संभल अड्डे पर टायर पंचर की दुकान चलाता है। गुरुवार दोपहर वह खाना खाने के लिए घर आ रहा था। सिकंदर का कहना है कि कांशीराम कॉलोनी के मुख्य गेट पर दो युवक खुलेआम शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। सिकंदर ने उन्हें कालोनी के गेट पर शराब पीने से मना किया तो दोनों शराबी भड़क गए। उन्होंने सिकंदर को गालियां देनी शुरू कर दीं और अचानक ईंट उठाकर हमला कर दिया। सिर में ईंट लगने से सिकंदर लूहुलहान हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराने के बाद कोतवाली में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...