जहानाबाद, नवम्बर 24 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में शराब पीने से मना करने पर गांव के ही युवक ने एक महिला और उसके बेटे की पिटाई कर दी। मारपीट में घायल मां और बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है। इस संबंध में युवक की मां सुमन देवी ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे बताई कि मेरे बेटा गांव के कुछ युवकों के साथ गांव में पार्टी करने गया जहां उसे मछली खाने के बाद जबरन शराब पीने को कहा और मना करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। लड़कों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए युवक के घर पहुंचकर उसकी मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...