बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। नगर पुलिस ने कटरुआ दलथम्मन सिंह में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी गांव के रणविजय सिंह उर्फ बब्बल सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके गोदाम के पास गत छह जून की रात दस बजे विपक्षी शराब पी रहे थे। यह देख उन्होंने मना किया तो लाठी-डंडे व लात-घूंसा से मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गए। गोदाम का कुछ सामान भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी श्यामू, संदीप निवासी बहादुरपुर शुक्ल थाना लालगंज व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...