मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- प्राचीन धर्मपुरा गंगा स्नान मेले में गंगा मेला समिति के निकट शराब पीने से मना करने पर हुए विवाद में धारदार हथियार चले जिसमे दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें गम्भीर हालात में जानसठ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने एक युवक को गम्भीर हालात में जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। प्राचीन धर्मपुरा गंगा स्नान मेले में गंगा मेला समिति के लिए ग्राम हंसावला निवासी सन्दीप पुत्र जगवा खाने बनाने का कार्य करता है। आरोप है कि मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे कुछ युवक गंगा मेला समिति के गेट के निकट शराब पी रहे थे तथा शोर-शराबा मचा रहे थे। जिस पर सन्दीप ने उनसे शराब पीने व शोर मचाने से मना किया तो आरोप है कि आरोपी युवकों ने सन्दीप के साथ मारपीट शुरू कर जिससे थोड़ी ही देर में धारदार हथियार चल पड़े जिसमें एक पक्ष से ...