जमुई, जून 24 -- जमुई । निज संवाददाता जिले के ख़ैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानपुर गांव में रविवार की रात दामाद को शराब नहीं पीने की बात कहने पर दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ससुर अमीर हसन खान और साला मो. जावेद खान की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। परिजन द्वारा घायल दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अमीर हसन खान ने बताया कि वह अपने दामाद मोहम्मद शाहिद खान को शराब नहीं पीने के लिए समझा रहे थे।।इसी दौरान उनका दामाद मो. शाहिद खान अपने भाई मो. साजिद खान, मो.जाहिद खान,मो. मनव्वर खान द्वारा बेरहमी से मारपीट किया जाने लगा। जिससे दोनो पिता पुत्र घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद सोमवार की सुबह थाना में आवेदन देकर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...