मुरादाबाद, मई 10 -- शराब पीने से मना करने पर शुक्रवार की देर रात छात्र पर हमला बोलकर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीआईपी कालोनी नगलिया नारायन में कमरा लेकर कोचिंग कर रहे छात्र सरकड़ा करीम निवासी रोहिताश पुत्र रमेश सिंह कमरे पर शुक्रवार रात 11:00 बजे खाना खाकर लेटा था, तभी अनिल चौहान पुत्र विक्रम सिंह व राजू ने हमला बोल दिया। हमलावर छात्र के कमरे पर आए और आवाज दी, छात्र बाहर आया। तब इन लोगों ने अपने कमरे पर चलने की बात कही। छात्र को ये लोग अनिल चौहान की लाइब्रेरी में मिलते रहे हैं। इनकी बातों पर भरोसा कर रोहताश इनके साथ राजू के कमरे पर गया। तब वहां कमरे में अवनीश व प्रिंस बैठे हुए थे, ये लोग बैठकर शराब पी रहे थे। इन लोगों ने छात्र से शराब पीने को कहा, मना करने पर अवनीश ने छात्र के थप्पड मार दिया, विरोध किया तो...