देवरिया, सितम्बर 7 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। शराब पीने से मना करने पर एक अधेड़ ने अपनी पत्नी से विवाद करने के बाद खेत में जाकर पेड़ की डाल में फंदा लगा लिया। भैंस चरा रहे चारवाहों की नजर पड़ गई और तत्काल डाल से फंदा काटकर नीचे उतारा और उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां देर शाम तक उपचार चल रहा था। थाना क्षेत्र के कोंहवलिया भरत राय गांव निवासी राजेंद्र निषाद (55)पुत्र स्वर्गीय वीर बहादुर शनिवार की सुबह गेहूं बेचकर शराब पीने जा रहा था, पत्नी लालती उसे मना कर दी। इस पर वह नाराज हो गया और विवाद करने लगा। बाद में वह खेत में पहुंच गया और पेड़ की डाल में गमच्छा बांध कर लटक गया। संयोग ठीक रहा कि भैंस चरा रहे चारवाहों ने जब देखा तो दौड़ कर जाकर नीचे उतारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...