किशनगंज, अक्टूबर 30 -- किशनगंज। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात्रि को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें कुल 28, लोगों को पकड़ा गया। शराब पीने के आरोप में 23 लोगों को पकड़ा गया। शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।2 लीटर बीयर जप्त किया गया है। कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक हैदर अली व अन्य उत्पाद अधिकारी शामिल थे। मंगलवार की रात्रि को एक कार बंगाल की ओर से आ रही थी।कार सवार को फ़रिंगगोला चेक पोस्ट में रुकवा कर तलाशी ली गई।तलाशी लेने पर कार से दो बोतल बीयर बरामद किया गया।बीयर के साथ कार सवार 5 लोगों को पकड़ा गया।अन्य लोगों को फ़रिंगगोला चेक पोस्ट व अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया।कुछ लोग बाइक से शराब पीकर बंगाल से शहर में प्रवेश कर...