सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग कि टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान एवं छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि यूपी से शराब लेकर आने एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सप्लाई करने की सूचना के बाद उत्पाद इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इस दौरान शराब पीने के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि शराब बेचने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। विभिन्न जगहों पर की गई छापेमारी में 431200 लीटर अवैध देसी शराब व 25905 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही 02 दो बाइक एवं एक चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया।...