मोतिहारी, जुलाई 22 -- हरसिद्धि। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर शराब पीने और बेचने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया। शराब पीने के आरोप में मोतिहारी के बसवरिया गांव निवासी स्व. सजावल तिवारी के पुत्र शंभू नाथ तिवारी, स्व. रामविलास प्रसाद के पुत्र ब्रजभूषण प्रसाद और हरसिद्धि के बनछीवली निवासी स्व. रामनाथ चौधरी के पुत्र शकल चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इन पर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 37 के तहत कार्रवाई हुई।शराब बेचने के आरोप में मानिकपुर निवासी सुनील दास के पुत्र संदीप कुमार, घोघराहां बैरिया निवासी विगु मांझी की पत्नी उर्मिला देवी, सोनबरसा निवासी राजा महतो के पुत्र दीप देव महतो, जोगिया निवासी शिवनाथ सहनी के पुत्र कंगड सहनी और घीवाढार निवासी जगदेव राम की पत्नी उर्मिला देवी को गिरफ्तार किया गया। इन पर बि...