बांका, दिसम्बर 2 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव के अनारसी शर्मा(60) को पड़ोसी निक्की पासवान अपने बाइक पर बैठाकर शराब पीने ले गया था। दूसरे दिन सुबह मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत जवाहर नगर गांव के धान के खेत में अनारसी शर्मा की लाश मिली। जिसकी सूचना मिलते ही घर परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया की घर और गांव के लोगों ने अनार्सी शर्मा के शनिवार को देर शाम तक घर नहीं आने पर आशंका जाहिर किया था की पड़ोसी निक्की पासवान उसे शराब पीने के लिए चार पांच बजे शाम में ही पता नहीं बाइक से कहां ले गया था। इसके बाद उनकी खोजबीन करने के लिए लोग खैरी खाद, रंगनियां, जिलेबिया मोड़ आदि में ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला था। लेकिन रविवार की सुबह उसके विपरीत बदुआ नदी के पार मुंगेर जिले में अनारसी शर्मा ...