अमरोहा, मई 15 -- पत्नी से झगड़े के चलते मानसिक रूप से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। शव अपने ही खेत में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं, पुलिस ने किसान के आत्महत्या करने की जानकारी से इनकार किया है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाला एक 40 वर्षीय किसान क्षेत्र में पेंट के सामान की दुकान चलाता था। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि किसान को शराब पीने की बुरी लत थी। दिन निकलते ही शराब पीने की उसकी आदत को लेकर पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद के चलते खुद को मानसिक रूप से परेशान दिखाने वाला किसान बुधवार को दिन ...