नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान समुद्र तट पर रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की खबरों के बाद इंग्लैंड की टीम की शराब पीने की लत की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान बेन डकेट विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने डकेट से खुद बात की है और वह पूरा सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैच हार गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से एशेज अपने पास बरकरार रखी है। इंग्लैंड जब सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा था तब उसकी टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में चार रात बिताई थी। यह हालांकि उसके कार्यक्रम का हिस्सा था। मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जि...