बिजनौर, सितम्बर 25 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र में शनिवार को हुई मारपीट की घटना में घायल अमर सिंह की उपचार के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पीड़ितों ने गाय के साथ क्रूरता और जो गोहत्या का आरोप लगाया था वह झूठा निकला। परिजनों की मानें तो बुग्गी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था जबकि पुलिस जांच में सामने आया है कि शराब पीकर दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद दो दिन बाद अमर सिंह उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसे बाद में गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया था। थाने में दी तहरीर में परिजनों ने अपने लिखित बयान में अमर सिंह से मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिजनों ने गाय के सा...