बागपत, सितम्बर 9 -- नूरपुर गांव में सोमवार सुबह खेत पर काम कर रहे युवक पर दो युवकों ने लोहे की पाइप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में युवक का हाथ टूट गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नूरपुर गांव निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे दो युवकों ने उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। राहुल ने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर एक आरोपी ने बड़े लोहे की पाइप से राहुल पर हमला कर दिया। हमले में राहुल का हाथ टूट गया और आरोपी वहां से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...