बरेली, अगस्त 5 -- आंवला। गांव दरावनगर निवासी ब्रह्मपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह दुकान पर शाम को नौ बजे ग्राहकों को सामान दे रहा था। तभी मोहल्ले का ही पप्पू उसकी दुकान पर आया और शराब के पैसे मांगने लगा। मना करने पर वह गाली गलौज करने लगा। जब उसने गाली देने का विरोध किया और अपनी दुकान बंद कर घर आया। तभी आरोपित अन्य लोगों को लेकर उसके घर में घुस आया और मारपीट की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...