उरई, दिसम्बर 29 -- कोंच। दिव्यांग चाय विक्रेता ने दबंग को शराब पीने को पैसे देने से इंकार किया तो दबंग ने चाय विक्रेता को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। भगत सिंह नगर निवासी शब्बीर पुत्र शरीफ रामलीला भवन बाजार में चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। सोमवार को दुकान बंद करने के बाद जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी बड़ी माता मंदिर रोड पर मौजूद शाहरुख ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। शब्बीर द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर युवक ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने...