देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया के समीप युवक की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। युवक की हत्या शराब पीने के विवाद में हुई थी। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस लाइन में घटना का पर्दाफाश करते हुए एएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गोपालगंज जनपद के उचकागांव के साथी निवासी रुपचंद साह के बेटे सतीश साह कुछ युवकों के साथ 12 नवंबर को श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने आए थे। उसी रात को विवाद हो गया और बाइक सवार साथियों ने नरकटिया के समीप अधमरा कर सतीश को फेंक दिया। इसके बाद फरार हो गए। एक महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सतीश को मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां सतीश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस म...