आजमगढ़, अगस्त 12 -- मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनपुर बाजार के पास सोमवार की सुबह शराब खरीदने के लिए पैसे को लेकर हुए विवाद में ईंट से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। गंभीरपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सुरजनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय संग्राम सोमवार की सुबह घर से निकला था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाजार में शराब ठेका है। संग्राम शराब ठेका पर चला गया। इस दौरान गांव के मेवालाल बनवासी मिल गया। दोनों ने एक साथ शराब पिये। इसके बाद और शराब पीने के लिए रुपये को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पास में पड़ा ईंट उठाकर मेवालाल ने संग्राम के सिर पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से संग्राम लहूलुहान होकर गिर गया। एंबुलेंस से...